Virat Kohli has surpassed Suresh Raina as the leading run-getter in the IPL.AB de Villiers now take the second spot in the list of highest run getters for RCB. The century stand between Kohli and ABD was 15th 100+ stand for RCB in IPL,Royal Challengers Bangalore finish at 205/3 in 20 overs and after the initial onslaught from Kohli and de Villiers, Stoinis gives finishing touches to the innings with a quick fire 28 off 13 deliveries in the end. KKR will now have to score 206 to win their third match of the season.
इंडियन टी20 लीग के 17वें मैच में कोलकाता के खिलाफ 17 रन बनाते ही विराट कोहली ने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है।विराट ने चौके के साथ टी20 क्रिकेट में अपने 8000 रन पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ सुरेश रैना के बाद विराट ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।इतना ही नहीं टी20 में सबसे तेज 8000 रन बनाने के मामले में वो क्रिस गेल के बाद दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।विराट कोहली अब आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए, विराट कोहली ने सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ा।
#IPL2019 #ViratKohli #SureshRaina #MostRuninIPL